Tuesday, 15 November 2016

प्रेरणादायक कविता - जब हम किसी से

जब हम....



जब हम किसी से पहली बार गर्मजोशी से मिलते हैं तो उसकी नजर में हम हमेशा के लिए एक active और मिलनसार व्यक्ति बन जाते हैं
.
जब हम किसी असहाय व्यक्ति की help कर देते हैं तो उस व्यक्ति की नजरों में हम हमेशा के लिए अच्छे बन जाते हैं
.
जब हम किसी भूखे बच्चे को खाना खिलाते हैं तो वहां उपस्थित लोगों की नजरों में हम रहमदिल बन जाते हैं।
.
जब हम अपने हक के लिए लड़ते हैं तो हमारे समाज की नजरों में हम एक जागरूक व्यक्ति बन जाते हैं
.
जब हम किसी को गालियाँ देते हैं तो वहाँ उपस्थित बड़ों की नज़रों में हम असभ्य बन जाते हैं
.
जब हम किसी को कुछ आसानी से दे देते हैं तो उसकी नजरों में हम एक मददगार व्यक्ति बन जाते हैं।
.
जब हम किसी से; हमेशा अपने मद में रहकर बात करते हैं तो हम घमंडी बन जाते हैं
.
और
.
जब हम किसी से बहुत प्यार से बात करते हैं तो हम उनकी नजरों में एक दिलदार व्यक्ति बन जाते हैं।
.
ये हम ही हैं जो जिस स्थिति में होते हैं तो लोग उसी स्थिति में देखकर हमारे लिए एक दृष्टिकोण decide कर देते हैं कि हम ऐसे हैं...
.
जब हम किसी की नजरों में एक बार बुरे बन जाते हैं तो ज़िन्दगी गुजर जाती है कि फिर हम कभी उनकी नजरों में अच्छे बन सकें।
.
इसलिए दोस्तों; अपनी life में कभी किसी के साथ ऐसा कार्य ना करो; ऐसी स्थिति बयां ना करो जिससे कि लोगों के मन में आपके प्रति एक नकारात्मक दृष्टिकोण बन जाए।
बाकी तो आप खुद समझदार हो।
.
जय हिंद।

Related Posts:

  • Inspiration line in hindi....we want from world while... हम दुनियाँ से... . हम दुनियाँ से सच की उम्मीद रखते हैं जबकि खुद ही मिला-मिला कर झूठ बोलते हैं..!! . हम दुनियाँ से शांति चाहते हैं जबकि घर पर हमा… Read More
  • Poem - एक अहसास Poem - एक अहसास . जब लगे ठोकर किसी पत्थर से आपको तो उसे उठाकर किनारे कर देना ताकि फिर दूसरी ठोकर लगने से बच जाएँ सभी..!!! . जब आये कोई घर आपके तो … Read More
  • प्रेरणादायक कविता - जब हम किसी से जब हम.... जब हम किसी से पहली बार गर्मजोशी से मिलते हैं तो उसकी नजर में हम हमेशा के लिए एक active और मिलनसार व्यक्ति बन जाते हैं . जब हम किसी अस… Read More
  • हे इंसान!!! ये तेरी सोच है...!!! हे इंसान!!! ये तेरी सोच है...!!! इंसान👳एक पेड़🌳से...!!! हे पेड़!!! कितना अभागा है तू...!!! जब तक कोई तेरे को पत्थर ना मारे; तब तक तू फल ही नहीं … Read More
  • अनकही बातें - जो दिल कहे!!! अनकही बातें - जो दिल कहे..!!! हजार गलतियाँ दिखी मुझे दूसरों में; फिर मैंने उन्हें सुधारने के तरीके भी बताये। . हक्का-बक्का तो, तब रह गया मैं; जब उ… Read More

4 comments:

  1. Replies
    1. जब हम किसी की नजरों में एक बार बुरे बन जाते हैं तो ज़िन्दगी गुजर जाती है कि फिर हम कभी उनकी नजरों में अच्छे बन सकें।
      .
      इसलिए दोस्तों; अपनी life में कभी किसी के साथ ऐसा कार्य ना करो; ऐसी स्थिति बयां ना करो जिससे कि लोगों के मन में आपके प्रति एक नकारात्मक दृष्टिकोण बन जाए।
      बाकी तो आप खुद समझदार हो।
      .nice

      Delete
    2. जब हम किसी की नजरों में एक बार बुरे बन जाते हैं तो ज़िन्दगी गुजर जाती है कि फिर हम कभी उनकी नजरों में अच्छे बन सकें।
      .
      इसलिए दोस्तों; अपनी life में कभी किसी के साथ ऐसा कार्य ना करो; ऐसी स्थिति बयां ना करो जिससे कि लोगों के मन में आपके प्रति एक नकारात्मक दृष्टिकोण बन जाए।
      बाकी तो आप खुद समझदार हो।
      .nice

      Delete