Thursday, 29 March 2018

अगर कोई आपको अपशब्द कहे तो ये जवाब दें!!

हैलो दोस्तो, ये दुनियाँ बहुत बड़ी है, यहीं अच्छे लोगों का वास होता है तो बुरे लोगों का भी। आदमी के संस्कार ही उसे अच्छा या बुरा बनाते हैं। एक दिन की बात है रमेश और सुनील में किसी बात को लेकर बहस हो गई। और बहस इतनी बढ़ी कि रमेश, सुनील को गालियाँ भी देने लगा। सुनील ने उसे समझाया कि देख भाई तू मुझे गाली...

Thursday, 22 February 2018

होली पर विचार

हमें किसी भी त्यौहार की याद तब आती है जब वो सर पर होता है। अब हमें ही देख लो होली के कुछ दिन बाकी है तभी मुझे होली पर ब्लॉग लिखने का विचार आया।😊 लेकिन आया तो सही। अब अपने भारत के कुछ लोग तो ऐसे हैं जिन्हें होली का विचार आने के बाद भी उसे नजरअंदाज कर देते हैं। और होली एक बुरा त्यौहार है ये अपने मन...