Top 5 apps(Top five apps)जो सब लोगो के मोबाइल में होने चाहिए। Top 5 app usefull apps, आज के समय मे लगभग हर इंसान के पास स्मार्ट फ़ोन होता है और मोबाइल फ़ोन को स्मार्ट बनाते है ऍप्स आज में कुछ ऐसे ऍप्स के बारे में बताने जा रहा हु जो आपके मोबाइल में होने ही चाहिए नही तो आपको पछताना पड़ सकता है क्योंकि आज के टाइम पर आपकी मोबाइल की सिक्योरिटी बहुत जरूरी है और आपको आपके डेटा का बैकअप लेते रहना चाहिए जिससे आपके मोबाइल में कुछ प्रॉब्लम हो जाये तो आप अपने डेटा को बड़ी आशनी से रिकवर कर सके आज में ऐसे ही कुछ ऍप्स के बारे में बताना जा रहा हु और ये ऍप्स आपके लिए काफी useful हो सकते है देखिये लिस्ट
1. AVG FREE ANTIVIRUS-
AVG antivirus एक फ्री सॉफ्टवेयर है और ये एप्प आपको बहुत सारे फीचर्स देता है वायरस, मैलवेयर और थ्रेड्स से आपके मोबाइल को बचा के रखता है और ये एप्प आप प्लेस्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है और इस आप की रेटिंग भी काफी अच्छी है और इस एप्प को अबतक 100 मिलियन डाऊनलोड हो चुके है और इसका find/locate ऑप्शन को चुन कर आप अपने मोबाइल को चोरी होने से भी बचा सकते है और अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है तो आप अपने मोबाइल का सारा डेट वाइप कर सकते है और अपने मोबाइल को आशनी से ट्रैक भी कर सकते है जिससे आपकी मोबाइल की प्रवासी बानी रहेगी
2.Daily Hunt News-
लोग आज के समय मे काफी बिजी हो गए है इस एप्प की मदद से आप अपने फ्री टाइम में न्यूज़ अपढ़ सकते है और देश और दुनिया मे क्या चल रहा उसकी जकनकारी आपको बानी रहे और करंट अफेर्स से अपडेटेड रहोगे आप uc न्यूज़ एप्प भी डाउनलोड कर सकते है उस एप्प से भी लेटेस्ट न्यूज़ पड़ सकते है इस एप्प में आप न्यूज़ लगभग हर इंडियन भाषा में पड़ सकते है ये एप्प भारत की लगभग सब भाषाओं में न्यूज़ आफर करता है
3.Justdail app-
इस एप्प का नाम अपने सुना तो जरूर होगा ये एप्प आपको सटीक जानकारी देता है इस एप्प की सर्विस को 35 वर्गो में बता गया है जिसमे पेट्रोल पंप से लेकर शॉपिंग तक सब जानकारी मिल जाएगी इस एप्प की मदद से आप किसी दुकान का एड्रेस और उसका मोबाइल नंबर तक देख सकते है और तो और इस एप्प में 35 सर्विस में आप किसी भी सर्वउस का उसे अपने हिसाब से कर सकते है ये आपको सारी करेक्ट इन्फॉर्मेशन देता है ये एप्प आपकी लोकेशन के हिसाब से सबसे पास वाले पेट्रोल पंप आदि की जकनकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है
4.Google photos-
इस एप्प को अबतक लगभग 1 बिलियन लोगो ने डाउनलोड किया है ये एप्प हर मोबाइल में लगभग प्रेइंस्टॉल आता है इसका एक ही मतलब है कि ये एप्प कितना उपयागी है इस आप की हेल्प से आप अपने सारे फोटोज को गूगल फोटोज में अपलोड सकते है और ये एप्प पूरी तरह से फ्री है इस एप्प को आप आसानी से प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है इस एप्प में आप अपने डेटा का बैकअप ले सकते है आपके सारे फोटोज और वीडियो को ऑनलाइन अपलोड करके इसका एक यह फायदा है जिनसे आपके मोबाइल खराब हो जाता है तो आपको डरने की कोई जरूरत नही है आपका सारा का सारा डेटा मिल जाएगा
5.Uc Bwoser-
Uc browser एक ऐसा एप्प है जिसमे आप केवल सर्च ही नही बल्कि अप न्यूज़ भी पड़ सकते है और इस एप्प की मदद से आप कोई भी वीडियो सांग या मूवी हाई स्पीड से डाउनलोड कर सकते है और एप्प में अप न्यूज़ काफी भाषाओं में पड़ सकते है और ये ब्राउज़र ब्राऊज़िंग करने के लिए सबसे अच्छा है
अगर आप लोगो को के पोस्ट पसंद आये तो फॉलो करना न भूले इस ब्लॉग को और अगर इस पोस्ट में कुछ प्रॉब्लम हो तो जरूर बातये