Tuesday, 24 January 2017

Poem - एक अहसास

Poem - एक अहसास

.

जब लगे ठोकर किसी पत्थर से आपको
तो उसे उठाकर किनारे कर देना
ताकि फिर दूसरी ठोकर लगने से बच जाएँ सभी..!!!
.
जब आये कोई घर आपके तो उसका भरपूर स्वागत कर देना
ताकि आप अतिथि देवो भव को साकार रूप दे सको...!!!
.
जब अँधेरा छा जाए आपकी जिंदगी में तो कुछ समय के लिए धैर्य रख लेना
ताकि भगवान आपकी जिंदगी में ठीक से उजाला कर सके...!!!
.
जब बोरिंग लगे कभी जिंदगी में तो अपनी मनपसंद किताब पढ़ लेना
ताकि समय व्यतीत होने के साथ ही आपको ज्ञान भी मिल सके...!!
.
जब कोई खाश चला जाये आपसे दूर तो उसे हर हालात में अपने पास बुला लेना
ताकि वो आपकी लाइफ के टॉप सीक्रेट किसी को ना बता सके...!!!
.
.
जब अहसास हो तुम्हें अपने स्वार्थी स्वभाव का तो उसमें सुधार अवश्य कर लेना;
ताकि आप लोगों के मुँह से "स्वार्थी" जैसा बुरा शब्द सुनने से बच सकें...!!!
.
जब लगे आपको कि आज आपने किसी का दिल दुखाया है तो अपने ईगो को साइड में रख; उससे माफ़ी मांग लेना;
ताकि आप उसकी नजर में हमेशा के लिए रहमदिल बन सको...!!!
.
बातें तो बहुत हैं कहने को लेकिन सभी लोग उनका अनुसरण नहीं कर सकते...!!!
इसलिए ये वो lines हैं जिन्हें follow करने के बाद आपका एक अलग ही व्यक्तित्व उभरेगा।।!!
.
SO Friends; ये poem आपको कैसी लगी कृपया अपने comments के माध्यम से अवश्य बताइयेगा।
.
जय हिंद...
.
इन poems को भी पढ़ें :- 
01.ये जिंदगी है यारो...
02.जब हम किसी से...
03.हम दुनियाँ से...
04.दुःख इस बात का नहीं कि....

Related Posts:

  • Poem - एक अहसास Poem - एक अहसास . जब लगे ठोकर किसी पत्थर से आपको तो उसे उठाकर किनारे कर देना ताकि फिर दूसरी ठोकर लगने से बच जाएँ सभी..!!! . जब आये कोई घर आपके तो … Read More
  • Inspiration line in hindi....we want from world while... हम दुनियाँ से... . हम दुनियाँ से सच की उम्मीद रखते हैं जबकि खुद ही मिला-मिला कर झूठ बोलते हैं..!! . हम दुनियाँ से शांति चाहते हैं जबकि घर पर हमा… Read More
  • प्रेरणादायक कविता - जब हम किसी से जब हम.... जब हम किसी से पहली बार गर्मजोशी से मिलते हैं तो उसकी नजर में हम हमेशा के लिए एक active और मिलनसार व्यक्ति बन जाते हैं . जब हम किसी अस… Read More
  • हे इंसान!!! ये तेरी सोच है...!!! हे इंसान!!! ये तेरी सोच है...!!! इंसान👳एक पेड़🌳से...!!! हे पेड़!!! कितना अभागा है तू...!!! जब तक कोई तेरे को पत्थर ना मारे; तब तक तू फल ही नहीं … Read More
  • अनकही बातें - जो दिल कहे!!! अनकही बातें - जो दिल कहे..!!! हजार गलतियाँ दिखी मुझे दूसरों में; फिर मैंने उन्हें सुधारने के तरीके भी बताये। . हक्का-बक्का तो, तब रह गया मैं; जब उ… Read More

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment