ये जिंदगी है यारो...
ये जिंदगी है यारो, यहाँ मौका बार-बार नहीं मिलता।जो लोग कल की सोचकर काम करते हैं उन्हें वो कल ही नहीं मिलता।।
.
मत देख बार बार आईने में अपना चेहरा ए गालिब!!!
क्योंकि खूबसूरती को आईने की जरुरत नहीं होती।
.
दूसरों से गुरुर में रहकर बात करते हैं कुछ लोग
शायद कभी उन्हें, उनके गुरु से पाला नहीं पड़ा।
.
मत दुखाओ किसी मासूम इंसान का दिल साहिब,
हमेशा याद रखना कि किसी के लिए मासूम तुम भी हो!!!
.
जब हो जाए कोई गलती तो बेकार में खुद से मत लड़ना
हमेशा याद रखना कि तजुर्बे तो गलतियों से ही मिलते हैं।
.
जब हो जाए गलती किसी दूसरे से, तो उसे भी माफ़ कर देना,
सोच लेना उस वक्त कि जिंदगी तजुर्बे तो उसे भी दे रही है।
.
मत बताना हर किसी को अपने दिल का हाल ए गालिब
क्योंकि आप बताकर भूल जाओगे और वो सुनकर याद रख लेंगे
और क्या पता आपकी सुनाई हुई बातें; सब आपको ही सुनाकर; आप पर रौब झाड़ लेंगे।।
.
अच्छा किया खुदा ने जो हम कुछ बातों को याद करके भूल जाते हैं
क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो हम अपने पुराने दुखों को लेकर हर वक़्त दुखी ही बने रहते!!
.
दुनियां में किसी के लिए सबसे बुरी चीज किसी के लिए सबसे अच्छी हो सकती है!!!
अब 'सुबह' को ही ले लो..!!!
कोई सुबह ना होने का इन्तजार करता है ताकि वो और समय बिस्तर पर गुजार सके..!!!
तो कोई सुबह होने का ही इन्तजार करता है ताकि वो चिड़ियों की मीठी चहचहाट को सुन सके..!!
.
जो चीज वाकई अच्छी है तो उसकी तारीफ करो यारो
क्योंकि अच्छी चीजों से जलते तो बुरे इंसान हैं लेकिन हम तो भले हैं...!!!
.
आपके भले होने का सबसे बड़ा सुबूत यही है
कि आपने इस poem को पूरा पढ़ा
वरना लोग इन्हें फिजूल की बातें बताकर आगे चले जाते हैं।
.
Poem अच्छी लगी हो तो इसे शेयर भी कर देना दोस्तों
क्योंकि अच्छी बातों को शेयर वही लोग करते हैं
जो खुद बदलकर दुनियां में बदलाव चाहते हैं।।
.
जय हिंद
Nice one
ReplyDelete