Wednesday, 15 March 2017

01.Best Android App

Best Adroid Apps & Description
.
हैलो दोस्तों,
technic jagrukta वेबसाइट में अब; एक और label (category) को Add किया गया है!
जिसका name है:-
"Best Adroid Apps & Description"
.
जैसा कि name से स्पष्ट है कि इसमें सबसे अच्छे और usable App के बारे में; details से बताया जाएगा।
ताकि आप हर अच्छे App का लाभ ले सकें जो कि आपके smartphone को और भी smart बना दें।
तो आइये start करते हैं...

●आज हर वो शख्श; जो smartphone use करता है उसकी मुख्य समस्या Battery Backup का कम होना है।
.
और किसी भी मोबाइल के Battery Backup कम होने का एक कारण overcharge होना भी है।
.
कुछ लोग अपना मोबाइल overcharge होने की परवाह नहीं करते क्योंकि उन्हें तो अपने मोबाइल की battery सुबह; full जो देखनी है।
और फिर कुछ समय बाद; उन लोगों को भी Battery Backup जैसी समस्या से रूबरू होना पड़ता है।
.
तो कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनकी मोबाइल की battery भले ही Discharge हो लेकिन वो उसे फिर भी charge नहीं करते!!
क्योंकि उन्हें हमेशा डर सताता रहता है कि कहीं उनका मोबाइल overcharge ना हो जाए।
और इसी डर से वो मोबाइल को overcharge होने के बजाय Discharge रखना पसंद👍 करते हैं।
लेकिन ऐसे लोगों को सुबह होते ही सबसे पहले अपना मोबाइल charging पर लगाना पड़ता है और उसकी battery full charge होने तक, इन्तजार करना पड़ता है।
.
अब आप देख सकते हैं कि इन दोनों condition में ही सबको problem का सामना करना पड़ रहा है।
.
खैर, technic jagrukta पर हर problem का solution है।
तो इस problem का जो solution है वह है एक Android App जो play store पर free में उपलब्ध है...
जिसका name है...
"Full Battery theft Alarm"



जी हाँ; Full Battery theft Alarm एक ऐसा Android App है जिसकी मदद से आप Battery को overcharge होने से तो बचा ही सकते हैं, साथ ही साथ अपने mobile को चोरी होने से भी बचा सकते हैं।
.
इस App के अंदर बहुत सारे feature हैं..!!
लेकिन जो मुख्य feature हैं वो चार हैं :-
.
1. Full Battery Alarm:-
(View image)

Mainly, इसी feature को ध्यान में रखते हुए ये App बनाया गया है इसे enable करके; आप रात को मोबाइल charge पर लगाकर, बेफिक्र होकर सो सकते हैं।
क्योंकि यह App आपके द्वारा set की गई battery level तक चार्ज होते ही Alert करने लगेगा।
जैसे कि आपने 90% Battery level पर Alarm set कर दिया, तो जैसे ही आपका mobile 90% charge तक पहुंचेगा; तो उसी वक़्त ये ring करने लगेगा कि आपका मोबाइल 90% charge हो गया है तो alarm सुनकर आप तुरंत अपने मोबाइल को charger से disconnect कर, overcharge होने से बचा लीजिये।
है ना कमाल का फीचर।
.
2. Anti theft:-
(View image)


शादी समारोह में जाने पर हर किसी को mobile charging की समस्या से गुजरना पड़ता है अगर समस्या solve भी हो गई तो कोई अपना मोबाइल चोरी होने के डर से चार्ज पर नहीं लगाता।
वैसे तो public place पर mobile चार्ज नहीं करना चाहिए लेकिन अगर जरुरत ज्यादा है।
तो इस app के द्वारा आप थोड़ा बेफिकर हो सकते हैं और मोबाइल charge कर सकते हैं..!!
क्योंकि मोबाइल charge पर लगाते ही यह app Theft Alarm का option देता है जिसे आप enable कर सकते हैं।

ऐसा करने से जैसे ही कोई आपका मोबाइल charger से disconnect करेगा तो आपका मोबाइल loudly आवाज करने लगेगा और वह तब तक बंद नहीं होगा जब तक कि आपके द्वारा set password उसमे ना डाला जाए।

3. Battery temperature warning level:-


इसे enable करने पर आप अपनी battery को overheat होने से बचा सकते हैं क्योंकि जैसे ही आपकी battery ज्यादा गर्म होगी तो यह आपके द्वारा set level पर indicate करने लगेगा।
और आप; इस बीच अपने मोबाइल को थोड़ा rest दे सकते हैं।

4. low battery level:-
(View image)

Android mobile में 15% पहुँचने पर normally low battery warning दी जाती है लेकिन इस App के जरिये आप low Battery warning भी अपने हिसाब से manage कर सकते हैं।
जैसे कि :- 15%, 20%, 25% etc.
.
तो friends, ये थे इस app के features और description.
.
आपको यह BLOG कैसा लगा, कृपया अपने comments के माध्यम से अवश्य बताइयेगा।
जय हिंद।

1 comment:

  1. Bhai app to achha hai par mobile me space nhi hai install karne ke liye ....

    ReplyDelete