Thursday, 8 September 2016

Bad link vs good link

Bad link vs good link

.

Technic jagrukta की ओर से आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि आखिर Social media पर आई किस link पर click करना चाहिए और किस पर नहीं...!!!

.
सबसे पहले जो लोग नहीं जानते कि आखिर link होती क्या है तो उनके लिए link की परिभाषा (definition) :-
.
link :- link एक ऐसे text का नाम है जो आपको किसी search engine (google,yahoo) के बिना सीधे-सीधे main website तक पहुंचाता है; जहाँ आपको ना कुछ type करना होता है और ना ही search.
बस आपको main webisite तक पहुँचने के लिए सिर्फ-ओ-सिर्फ click करना होता है।
.
For ex :- अगर आप फेसबुक का उपयोग करना नहीं जानते तो आप google पर search करने के बजाय आप यहीं से सीधे इस blue link...
.
facebook.com
.
पर click करके सीधे फेसबुक से connect हो सकते हैं।
.
है ना काम की चीज।
.
Also read :- Bad link vs good link

लेकिन आजकल कुछ Bad links ने; links का name ही बदनाम कर दिया है जिससे आजकल लोग link पर click करने से बचते हैं।
और बचना भी चाहिए क्यूंकि Bad link पर click करने से आपका account भी hack हो सकता है या फिर आप किसी fack message के viral होने का शिकार हो सकते हैं।
.
सोचने वाली बात यह है कि इन Bad links की वजह से लोगों ने good links पर भी click करना बंद कर दिया है जो कि गलत बात है।
.
अब मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि आखिर किस तरह की links Bad होती हैं और किस तरह की good.....



ALSO READ:-how to block any website on pc without using any software with screenshots (hindi)
.


Bad links...
.
1.गोल्डन व्हाट्सउप डाऊनलोड करे

2. फ्री रिचार्ज करे

3. 25 GB नेट का रिचार्ज करे

4. अपनी फेवरिट आईपीएल टीम का  फ्री टीशर्ट पाये

5. फ्री मोबाईल जितने के लिये

6.  फ्री रिंग टोन के लिये......आदि।
.
अगर इस तरह की details दी गईं हैं और इनके नीचे दी गई link पर click करने को कहा गया है तो आप ऐसी links पर भूलकर भी click ना कीजिये वरना या तो आपका account hack हो सकता है या फिर आपका time बर्बाद।
.
लेकिन अगर आप सोच रहें हैं कि मैं आज से किसी भी लिंक पर click नहीं करूँगा तो ये भी गलत है; क्यूंकि कुछ लोग links के द्वारा अपने thoughts, motivational story और blog share करते हैं जो कि वाकई ही पढ़ने लायक होते हैं और हमें इस तरह की link को ignore ना करके अवश्य पढ़ना चाहिए...!!!
.
इस तरह करें good link की पहिचान...
.
Good link.....
.
जैसे कि :-
.
1.अगर किसी link में blogspot लिखा हो और उसके बाद .com लगा हो तो आप उस पर click कर सकते हैं क्योंकि blogspot वाली link आपको हमेशा ऐसी जानकारी से अवगत कराती है जो आपके काम की हो।
.
2.अगर आपसे किसी ने post में motivational story पढ़ने को कहा है और story का title भी दिए गए link से match हो रहा है तो आप click कर सकते हैं।
.
3.अगर आपके किसी close friend ने link send किया है तो आप उस पर भी click कर सकते हैं.....आदि।
.
friends; मेरे कहने का मतलब है कि आप उन सभी links पर click कर सकते हैं जो आपको बहुत अधिक लाभ ना दे, लालच ना दे और free में ही कोई चीज या वस्तु देने का वादा ना करे।
.
आप fake post और scam से नफ़रत करें ना कि किसी link से।


 📨 जागरूक बने व जानकारी अन्य लोगों तक भी पहुंचाए।📞
जय हिन्द।

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment