पहचानें स्वयं की ताकत...!!!
.
facebook और whatsapp के इस युग में आज आप free हो या busy ये आप खुद नहीं जानते।
.
ओहो.....ये क्या बोल रहा हूँ मैं...???
.Sorry....sorry....sorry...!!!
.
But i think मुझे sorry नहीं बोलना चाहिए...!!
पता है क्यों..???
क्योंकि मैंने जो ऊपर लिखा वह एक कड़वा सत्य है; जिसे आपको स्वीकार करना ही होगा!!!
.
क्या आप बता सकते हैं कि अभी आप facebook और whatsapp पर मेरा यह blog पढ़ते वक्त busy हो या free.
.
तो still आपका जवाब हो सकता है free.
क्योंकि मेरे ब्लॉग में अभी आपको attractive करने की power नहीं है, अगर किसी का अभी whatsapp पर message आ जाये तो आप इस blog को अधूरा छोड़ उसका message पढ़ने लगोगे।
.
लेकिन अगर आपको मेरा यह blog बहुत अच्छा लग रहा है और सोच रहे हो कि इसे पूरा पढ़कर ही छोड़ेंगे तभी...
ठीक उसी वक्त आपकी mom; आपको आवाज लगाती हैं।
और अनायास ही आपके मुँह से निकलता है - बस mom दो minute.
तो आप यहाँ दो मिनट के लिए मेरा ब्लॉग पढ़ने में busy हो जाते हो...???
मतलब आपकी mom दो मिनट के लिए आपका wait करेंगी...???
.
खैर, दो मिनट के लिए आप अपनी mom को wait करने दो क्योंकि अभी आप whatsapp पर किसी से फालतू की chat or jokes नहीं पढ़ रहे हो बल्कि एक बहुत ही अच्छा blog पढ़ रहे हो।
जिसका title ही है :- "पहचानें स्वयं की ताकत"
so that अभी mom की बात उतनी importance नहीं होगी जितना कि खुद की ताकत पहिचानने की।
.
अब अहसास हुआ कि आपको खुद नहीं पता कि आप किस वक्त इस facebook और whatsapp पर busy हो जाओ और किस वक्त free.
.
अब जब आपको अपने बारे में यही नहीं पता कि आप इस वक्त busy हो या free.
तब ताकत पहिचानना तो बहुत बड़ी बात है...!!!
.
खैर, चिंता की कोई बात नहीं...!!!
आज हम आपको, आपकी ताकत से रूबरू करवाते हैं...!!!
.
क्या आपको पता है कि इंसान के आगे बढ़ने या पीछे रहने के सिर्फ तीन reason हैं :-
1.Attraction
2.Addiction
3.Interested
.
सबसे पहले हम इनको परिभाषित रूप में समझते हैं।
.
1.Attraction :- attraction मतलब आकर्षित होना; इंसान को पीछे धकेलने में attraction की महत्वपूर्ण भूमिका रही है; जो attraction को follow करता है वह अपने दिल को कभी follow नहीं कर पाता; यही वजह है कि वह अपनी ताकत को नहीं पहिचान पाता क्योंकि ताकत को पहिचानने के लिए आत्मसात् यानी कि दिल से सोचना बहुत जरूरी है।
Attraction की वजह से ही आज सब doctor, engineer post के पीछे भाग रहे हैं इसीलिए तो आज engineer की value बहुत कम है क्योंकि आज सभी engineering कर रहे हैं यहाँ तक कि वो भी जिसे engineering की spellings भी ठीक से नहीं आती।
.
2.:- Addiction मतलब बुरी लत लग जाना; बुरी लत यानी कि शराब, सिगरेट, तम्बाकू यहाँ तक कि अब facebook और whatsapp भी Addiction category में आ गए हैं।
जो लोग Addiction के शिकार हो जाते हैं; वो सिर्फ Addiction को ही अपना career समझने लगते हैं और मुख्य लक्ष्य से भटक जाते हैं।
फिर जो लक्ष्य से भटका हो वो भला अपनी ताकत कैसे पहिचान पायेगा।
.
3.Interested :- interested मतलब रूचि होना; जिसने अपने interest को follow किया है वह हमेशा ही आगे रहा है लेकिन interest को follow करने वाले लोग बहुत ही कम हैं क्योंकि interest को follow करने के लिए family support बहुत ही जरूरी है जो कि हर व्यक्ति के पास नहीं होता इसलिए family support ना होने की वजह से या तो वो attraction की तरफ भाग जाते हैं या फिर addiction के शिकार हो जाते हैं।
.
मतलब अगर हमें सफल होना है तो Attraction or addiction (facebook+whatsapp) इन दोनों points को ignore करना होगा और हमें सिर्फ अपने दिल(interest) की ही सुननी होगी।
.
अभी आपका लक्ष्य कुछ भी हो; उसे दो मिनट के लिए ignore करके जरा सोचो...!!!
.
आप अपने circle (family+friends) में कुछ ऐसा काम कर सकते हो; जिसे आपसे बेहतर कोई और ना कर सके...???
.
सोचो...???
.
सोचो...???
.
सोचो...???
.
यदि हाँ; तो वही आपकी ताकत है।
.
और यदि आपको लगता है कि आप ऐसा कोई भी काम नहीं जानते जिसे अपने circle में सबसे बेहतर कर सको।
तो यहाँ सोचने वाली बात है कि आपने अभी तक अपने अन्दर छुपे unique talent को पहिचाना नहीं है।
हर व्यक्ति अपने आप में unique है।
अब एक बार (जब आप अकेले हों) फिर से सोचना और हाँ सोचते वक्त इस mobile को किनारे रख देना क्योंकि कुछ भी सोचने में ये mobile बहुत बड़ी बाधा है।
.
मैं वादा करता हूँ रात भर सोचने से आप अपने unique talent (अपनी ताकत) को पहिचान लेंगे।
.
अब जब आपने अपनी ताकत को पहिचान लिया है तो सब कुछ छोड़कर आप अपनी उस ताकत को और strong बनाओ।
इतनी strong कि आप उसमें महारथ हासिल कर सको।
.
for ex (जैसे कि) :- मेरी ताकत मेरे blog हैं मुझे लगता है कि मेरे circle में शायद ही कोई ऐसा हो जो मेरे से अच्छा blog लिख पाए।
इसीलिए technic jagrukta पर continuous post (blog) डालकर मैं अपनी ताकत को और strong कर रहा हूँ। और मुझे पूरा confidance है कि मैं धीरे धीरे ही सही लेकिन continuous blog लिखकर इसमें महारथ हासिल कर ही लूँगा।
.
5 मिनट का यह blog बनाने में मुझे 3 घंटे लग गए अगर आप अपनी ताकत पहिचान कर उसे follow करते हैं तो समझूंगा कि मेरे 3 घंटे बेकार नहीं गए।
.
अगर आपको मेरा आज का यह blog अच्छा लगा तो Technic jagrukta को regular visit करते रहिये, हम आपके साथ हैं।
और हाँ...
आपके मन में उठ रही किसी भी comments को ignore ना कीजिये।
so that please post a comment....
जय हिन्द।
.
इन्हें भी पढ़ें :- 01.जरा सोचें...!!! क्यों हम अच्छी बातों को follow नहीं कर पाते..??
.
02.सफलता में बाधा :- ईर्ष्या
.
03.जरा सोचें - एक अनकही कहानी
बहुत अच्छा लिखते हो अतुल, आप लिखते रहना हम आपको पड़ते रहेंगे, बहुत कुछ सीखते रहेगे, क्युकी आप में वास्तविक लेखक की झलक देख रहा हु| एक दिन बहुत आगे तक जाओगे मेरे दोस्त
ReplyDeleteOho thanx my friend for advice me..
Deleteअगर आप जैसे visitor मेरा इसी तरह हौंसला बढ़ाते रहोगे तो मैं निश्चय ही बहुत आगे तक जाऊंगा..!!!
मैं कभी कभी अपने आसपास के लोगों से demotivate हो जाता हूँ लेकिन आपकी ऐसी comments हमारे लिखने के हौंसले को, दोगुना नहीं बल्कि चारगुना बढ़ा देती हैं।
धन्यवाद।